
दिग्गज एक्ट्रेस जयंती का 76 साल की उम्र में इंतिकाल, 500 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
Zee News
Actress Jayanthi passes away: एक्ट्रेस जयंती की मौत की खबर उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी है. कृष्णा कुमार ने बताया कि उनकी मां लंबे वक्त बीमार चल रही थी और धीरे-धीरे ठीक हो रही थी, लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली.
बेंगलुरु: दिग्गज एक्ट्रेस जयंती का सोमवार को 76 साल की उम्र में बेंगलुरु में लंबी उम्र से मुअल्लिक बीमारियों की वजह से इंतिकाल (Actress Jayanthi passes away) हो गया. जेनु गुडू से की थी अपनी एक्टिंग की शुरुआत जयंती ने 1963 में कन्नड़ फिल्म जेनु गुडू के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी और तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर 500 से ज्यादा फिल्में उनके नाम पर हैं.More Related News