
दारुल उलूम ने नरसिंहानंद सरस्वती पर किया कार्रवाई का मुतालबा, महंत पर ये है आरोप
Zee News
आलमी शोहरत याफ्ता तालीमी इदारा दारुल उलूम देवबंद ने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताख़ी पर महंत नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ हुकूमत से सख्त कार्रवाई करने का मुतालबा किया है.
देवबंद/ सैयद उवैस अली: आलमी शोहरत याफ्ता तालीमी इदारा दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) आए दिन अपने फतवों को लेकर सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार दारुल उलूम देवबंद ने कोई फतवा जारी नहीं किया बल्कि सीधे तौर पर हुकूमत से महंत नरसिंहानंद सरस्वती कार्यवाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) के मोहतमिम कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी (Qari Usman Mansoorpuri) ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले शिव शक्ति धाम डासना के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.More Related News