
दारुल उलूम देवबंद के निगरां मोहतमिम उस्मान मंसूरी का इंतिकाल, कोरोना से थे मुत्तासिर
Zee News
पिछले कई दिन से उस्मान मंसूरी की तबीयत ख़राब चल रही थी, जिस वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था.
गुरुग्राम: मशहूर इस्लामी इदारे दारुल उलूम देवबंद के निगरां मोहतमिम उस्मान मंसूरी 76 साल की उम्र में आज इंतिकाल कर गए. पिछले कई दिन से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी, जिस वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. उस्मान मंसूरी को कोरोना से भी मुत्तासिर थे. कत रात क़रीब एक बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और आज वह इंतिकाल कर गए.More Related News