
दानिश सिद्दीकी की मौत पर जामिया ने किया दुख का इज़हार, टीचर्स ने कहीं उनको लेकर ये बातें
Zee News
दानिश ने 2005-2007 तक जामिया मिलिया इस्लामियामें पढ़ाई की और मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हिंसा में मारे गए भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के अफसोसनाक और बेवक्त मौत पर गहरे दुख का इज़हार किया है. इस खबर से जामिया एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एमसीआरसी) में शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल दानिश ने 2005-2007 तक जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की. जामिया की वाइस चांसलर ने इसे सहाफत और जामिया बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है. इस दुखद घटना की खबर मिलते ही उन्होंने दानिश के पिता प्रो. अख्तर सिद्दीकी से बात भी की.More Related News