
दवाओं की कालाबाजारी पर CM शिवराज सख्त, बोले-ऐसा करने वाले जानवरों से बदतर
Zee News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जबलपुर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने भोपाल से ही ट्विटर के माध्यम से संदेश देकर बता दिया कि उन्हें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य कोई मिलने न पहुंचे.
भोपालः देश में एक ओर जहां कोरोना ने कहर बरपा रखा है तो वहीं दूसरी ओर दवाओं की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती का ऐलान किया है. जबलपुर में एक बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इस महामारी के दौरान दवाओं की कालाबाजारी करने वाले जानवर कहने के लायक भी नहीं है. दवाई और इंजेक्शन्स के मामले में यदि कोई भी आदमी गड़बड़ी करता है, तो वह आदमी कहलाने लायक नहीं है, वह नरपिशाच है। प्रदेश की जनता से मेरा आग्रह है कि सर्दी, जुकाम, बुखार हो, छिपायें नहीं। आप चिंता न करें, आपके उपचार की व्यवस्था सरकार करेगी। से उत्पन्न इस विपरीत परिस्थिति में हमने तय किया कि गरीबों को नि:शुल्क तीन महीने का राशन दिया जायेगा। केंद्र सरकार की ओर से भी 2 महीने का राशन दिया जा रहा है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को कठोरतम दंड दिया जाएगा। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) इससे प्रदेश के एक व्यक्ति को 10 किलो अनाज मिलेगा। इस तरह परिवार में 5 लोग हैं, तो कुल 50 किलो अनाज मिलेगा।More Related News