
दवाओं की कलाबाजारी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 40 हजार में बेच रहा था Remdesivir
Zee News
कोरोना दवा (Covid Medicine) की कालाबाजारी करने वाला एक डॉक्टर गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में कोरोना मेडिसिन मिली हैं.
गाजियाबाद: कोरोना काल में जरूरी Covid Medicine की कालाबाजारी जोरों पर है. कालाबाजारी के चलते कई जरूरतमंदों को दवा नहीं मिल पा रही है. बेकाबू हालात के बीच सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दी है. जो लोग जरूरी कोरोना दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं उन पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गाजियाबाद में एक डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है. गाजियाबाद में हयात हेल्थ इंश्योरेंस कॉर्पोरेट सेक्टर के नेशनल CEO डॉक्टर मोहम्मद अल्तमश, एमबीबीएस, डीएम न्यूरोलॉजी और उसके दो अन्य साथियों जाजिम और कुमैल सहित COVID दवाइयों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 70 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 2 टोसिलिजुमैब (ब्रांडनेम एक्टेमरा) इंजेक्शन, 36 लाख दस हजार रुपये कैश, एक स्कोडा कार, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.More Related News