![दवाओं की कलाबाजारी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 40 हजार में बेच रहा था Remdesivir](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/27/813852-coronavirus.jpg)
दवाओं की कलाबाजारी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 40 हजार में बेच रहा था Remdesivir
Zee News
कोरोना दवा (Covid Medicine) की कालाबाजारी करने वाला एक डॉक्टर गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में कोरोना मेडिसिन मिली हैं.
गाजियाबाद: कोरोना काल में जरूरी Covid Medicine की कालाबाजारी जोरों पर है. कालाबाजारी के चलते कई जरूरतमंदों को दवा नहीं मिल पा रही है. बेकाबू हालात के बीच सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दी है. जो लोग जरूरी कोरोना दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं उन पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गाजियाबाद में एक डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है. गाजियाबाद में हयात हेल्थ इंश्योरेंस कॉर्पोरेट सेक्टर के नेशनल CEO डॉक्टर मोहम्मद अल्तमश, एमबीबीएस, डीएम न्यूरोलॉजी और उसके दो अन्य साथियों जाजिम और कुमैल सहित COVID दवाइयों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 70 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 2 टोसिलिजुमैब (ब्रांडनेम एक्टेमरा) इंजेक्शन, 36 लाख दस हजार रुपये कैश, एक स्कोडा कार, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.