
दलित नाबालिक बच्चे से रेप और कत्ल मामला: परिवार से मिले केजरीवल, देंगे 10 लाख का मुआवजा
Zee News
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैं बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा. परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे,
नई दिल्ली: दिल्ली कैंट में दलित परिवार की नाबालिग बेटी से रेप, कत्ल और दाह संस्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. साथ ही परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है. बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा- केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैं बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा. परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे, साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगेMore Related News