
दर्दनाक हादसा: छिंदवाड़ा में गुब्बारा भरने वाला सिलेंडर फटा, दो की मौत, 6 घायल
Zee News
छिंदवाड़ा में राखी के त्योहार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. देखते ही देखते सड़क पर खून के छींटे बिखर गए. लोगों के बीच हाहाकर मच गई. हादसा छोटा तालाब के पास हुआ और सनसनी पूरे शहर में फैल गई. एक साथ तीन लोगों की दर्दना मौत का मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई.
सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में राखी के त्योहार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. देखते ही देखते सड़क पर खून के छींटे बिखर गए. लोगों के बीच हाहाकर मच गई. हादसा छोटा तालाब के पास हुआ और सनसनी पूरे शहर में फैल गई. एक साथ तीन लोगों की दर्दना मौत का मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. गुब्बारे की दुकान में सिलेंडर फटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.More Related News