
दरोगा प्रशांत यादव मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, परिवार के सदस्य को देंगे नौकरी
Zee News
बीते बुधवार को दरोगा प्रशांत यादव (Prashant Yadav) हत्या मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि वह परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाएंगे.
नई दिल्ली: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) शहर में हुए दो भाईयों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए दरोगा प्रशांत यादव (Prashant Yadav) पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए बड़ी घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री ने ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक की मृत्यु पर गंभीर संवेदना व्यक्त किया है. सड़क निर्माण में भी देंगे 50 लाख रुपयेMore Related News