
दरिंदा बना पति, सिर्फ छोटी सी बात पर पत्नी को पटक-पटक मारा, बच्चों से बनवाया VIDEO
Zee News
वायरल हो रहा वीडियो किसी का भी दिल दहला सकता है. यह वीडियो कैलाश नाथ यादव ने शेयर किया है और लिखा है कि यूपी श्रावस्ती, भिनगा कोतवाली के मछरिहवा ग्राम की वीडियो है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इनमें कई ऐसी होती हैं जो समाज में आइना दिखाती हैं तो कई ऐसी होती हैं जो देखने वाले का खून खौला देती हैं. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. श्रावस्ती -भिनगा कोतवाली के मछरिहवा ग्राम की वीडियो है। आवाज सुनकर लग रहा कि जेब से इसकी बीबी ने 10 रुपये निकाला था उसकी सजा इस जाहिल पती ने पत्नी को लाठियों पिट कर दे रहा . प्लीज इस जाहिल को भी सजा दें — कैलाश नाथ यादव (@kailashnathsp)More Related News