
दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकान चलाने वाले की गोली मार कर हत्या, हमलावर फरार
Zee News
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, 'जांच के दौरान पता चला कि मृतक दक्षिणपुरी इलाके में मांस की एक दुकान चलाता था और रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर जब वह अपनी दुकान के पास खड़ा था, कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने उस पर अवैध हथियारों से गोलियां चलाईं.'
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी में कथित तौर पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने मीट की दुकान चलाने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक का नाम दलीप उर्फ कुणाल है जिसे शरीर पर कई गोलियां लगीं और पोस्टमार्टम के बाद यह पता चल पाएगा कि उसे कितनी गोलियां मारी गई थीं. पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार देर रात को हुई थी और सूचना बत्रा अस्पताल से मिली थी जहां दलीप को गोली लगने के बाद ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि दलीप को अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, 'जांच के दौरान पता चला कि मृतक दक्षिणपुरी इलाके में मांस की एक दुकान चलाता था और रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर जब वह अपनी दुकान के पास खड़ा था, कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने उस पर अवैध हथियारों से गोलियां चलाईं.'More Related News