
दक्षिण अफ्रीका में मिला कोविड-19 का नया म्यूटेंट, वहां से आने वाले यात्रियों की कड़ी जांच के निर्देश
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव अथवा सचिवों (स्वास्थ्य) को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि संक्रमित पाए गए यात्रियों के नमूने तुरंत जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जाएं.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया म्यूटेंट मिलने के बाद हिदायत जारी की है. केंद्र ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच की जाए. इन देशों में कोविड-19 के गंभीर प्रभाव वाले नए स्वरूप सामने आने की सूचना है.
'जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें नमूने' केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव अथवा सचिवों (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में, उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि संक्रमित पाए गए यात्रियों के नमूने तुरंत जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जाएं. भूषण ने पत्र में कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की ओर से अब यह सूचित किया गया है कि बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (1 मामले) में कोविड-19 के स्वरूप बी.1.1529 के मामले सामने आए हैं.