
थाने में कैदी की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने गए परिजनों को पुलिस ने डांट-डपटकर भगाया
Zee News
शिवपुरी के पोहरी तहसील से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां आबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद युवक के साथ बेहरहमी से मारपीट की गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी फरियाद लेकर परिजन पोहरी थाना लेकर पहुंचे.
दीपक अग्रवाल/शिवपुरी: शिवपुरी के पोहरी तहसील से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां आबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद युवक के साथ बेहरहमी से मारपीट की गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी फरियाद लेकर परिजन पोहरी थाना लेकर पहुंचे. थाना प्रभारी ने परिजनों की सुनवाई न करते हुए उन्हें भगा दिया. जिसके बाद परिजन राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की चौखट पर जा पहुंचे. इसके बाद मंत्री ने युवक के साथ हुई बर्बरता के मामले में एसडीओपी को तत्काल निर्देश दिए. साथ ही संबंधितके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही. जानकारी के अनुसार युवक भगवान सिंह बंजारा आबाकरी एक्ट के तहत बिगत 09 अगस्त से जेल में बंद था. जिसे शुक्रवार को जमानत पर देर रात जेल से रिहा किया. गया शनिवार को परिजन युवक को गंभीर हालत में थाना लेकर पहुंचे. जहां थाना प्रभारी ने मानवता को शर्मसार करते हुए उनकी सुनावई नहीं की. परिजनों को थाने से भगा दिया.More Related News