
थाई लड़की का क्या है लखनऊ कनेक्शन! कोरोना से मौत के बाद उठा सवाल, कब-क्यों-किससे मिलने आई थी
Zee News
थाईलैंड की रहने वाली Piya Wichapornsakul मौत के साथ कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब न मिलने से चर्चा जारी है. 31 साल की पिया की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीती 3 मई की दोपहर 12.49 दोपहर को मौत हो गई.
लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच करीब तीन महीने के वीजा पर थाईलैंड से भारत आई विदेशी महिला की कोविड से लखनऊ में मौत हो गई. थाई दूतावास के आदेश पर लखनऊ में युवक ने विदेशी महिला का अंतिम संस्कार तो करा दिया लेकिन अब लखनऊ पुलिस के लिए एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बैंकॉक की यह युवती लखनऊ कब, किससे और क्यों मिलने आई थी? पुलिस अब मृतका का लखनऊ कनेक्शन खंगाल रही है. 3 मई हो गई थी मौत थाईलैंड की रहने वाली Piya Wichapornsakul मौत के साथ कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब न मिलने से चर्चा जारी है. 31 साल की पिया की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीती 3 मई की दोपहर 12.49 दोपहर को मौत हो गई. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पिया 28 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया के इमरजेंसी में भर्ती हुई थी, उसने अपना लखनऊ में पता हजरतगंज लखनऊ लिखाया था. कोविड जांच की गई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पिया को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था.More Related News