!['तो वोट डालने न जाएं कांग्रेसी', हरियाणा में नई तारीखों के ऐलान के बाद ऐसा क्यों बोले भाजपाई दिग्गज?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/01/3189113-anil-vij-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'तो वोट डालने न जाएं कांग्रेसी', हरियाणा में नई तारीखों के ऐलान के बाद ऐसा क्यों बोले भाजपाई दिग्गज?
Zee News
दिग्गज भाजपाई नेता अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसियों को अगर तारीखें पसंद नहीं आ रही हैं, तो उन्हें वोट नहीं देना चाहिए. विज ने यह भी कहा कि जिन लोगों को तारीखें पसंद हैं, वे वोट देने जाएं.
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव पर BJP के सीनियर लीडर अनिल विज ने कहा कि अगर कांग्रेसियों को चुनाव की तारीखें पसंद नहीं हैं, तो वे वोट देने न जाएं. उन्होंने कहा कि तारीखें बढ़ाने का मकसद वोट प्रतिशत को बढ़ाना है. विज ने कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी बात मानते हुए तारीखें बढ़ाई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.