...तो नहीं होता ओडिशा रेल हादसा! जानें क्या है 'कवच सुरक्षा' सिस्टम
AajTak
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अब 'कवच सुरक्षा' यानी एंटी कोलिजन डिवाइस वाले दावों पर सवाल उठ रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कवच सुरक्षा तकनीक का टेस्ट किया था. आखिर क्या है ये एंटी कोलिजन डिवाइस? देखें ये वीडियो.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.