
तो क्या PM की रेस में शामिल होने के लिए NDA से अलग होना चाहते हैं नीतीश कुमार?
Zee News
बार-बार सीएम नीतीश कुमार भाजपा से 'थोड़ा हटके' अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. सवाल उठने लगे हैं कि नीतीश के विपक्ष के साथ सुर मिलाने का मतलब क्या है? क्या नीतीश एनडीए से अलग कोई और विकल्प तो नहीं तलाश रहे? नीतीश के इस कदम के मायने क्या हैं.
नई दिल्ली: संसद में पेगासस पर बवाल मचा है विपक्ष मामले की जांच कराने को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहा है. बीजेपी विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार दे रही है, लेकिन बीजेपी के सहयोगी नीतीश कुमार ने भी मामले की जांच की मांग कर सबको हैरत में डाल दिया है. नीतीश कुमार के पेगासस मामले की जांच की मांग को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी नीतीश कुमार तेल और तेल की धार आजमाना चाहते है. दरअसल, 2020 में बिहार चुनाव में जेडीयू ने बड़े भाई की हैसियत खो दी है. केंद्र में भी बड़ी मुश्किल से जेडीयू कोटे से 1 मंत्री पद मिला, नीतीश भले ही मुख्यमंत्री हों लेकिन ये कचोट तो उन्हें है ही.More Related News