
तेलंगाना में Covid Vaccines की होगी ड्रोन से डिलिवरी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी
Zee News
देश में पहली बार कोरोना वैक्सीन की डिलिवरी ड्रोन के जरिए होगी. तेलंगाना ऐसा करने वाला पहला राज्य बनेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए राज्य को जरूरी मंजूरी भी दे दी है.
हैदराबादः कोरोना वैक्सीन की डिलिवरी में तेजी लाने के लिए तेलंगाना में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सशर्त मंजूरी दे दी है. इसके तहत राज्य को एक साल या अगले आदेश तक के लिए अनुमति दी गई है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रायोगिक रूप से ड्रोन के जरिए टीके को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए तेलंगाना सरकार को मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम-2021 में सशर्त छूट दी गई है. इस छूट के तहत दृश्यता सीमा के अंदर ही प्रायोगिक रूप से ड्रोन का इस्तेमाल टीका पहुंचाने के लिए किया जाएगा. साथ ही कहा है, 'राज्य सरकार को यह छूट अगले एक साल या अगले आदेश तक के लिए ही दी गई है.' बता दें कि मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को कोरोना वैक्सीन को ड्रोन से पहुंचाने को लेकर रिसर्च करने की अनुमति दी थी.More Related News