
तेलंगाना में सामने आया अनोखा मामला, 35 साल के शख्स ने 12 साल की बच्ची से की शादी
Zee News
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक 35 साल के शख्स ने 12 साल की बच्ची से की शादी रचा ली.
हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में 12 साल की एक लड़की को उसके माता-पिता ने 35 साल के व्यक्ति से जबरन शादी कर दी, मगर उसे सोमवार को बचा लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. लड़की की शादी तीन दिन पहले हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर जिले के केशमपेट मंडल के वेलीचेरला में एक दूर के रिश्तेदार से हुई थी.
लड़की का परिवार पापीरेड्डीगुडा का रहने वाला है और उसके माता-पिता उसे यह कहते हुए पड़ोस के गांव ले गए कि वे एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने जा रहे हैं. हालांकि, घर पहुंचकर उसकी मां के भतीजे से उसकी जबरन शादी करा दी गई.
More Related News