तेलंगाना में उपचुनाव से पहले TRS का BJP पर बड़ा आरोप- 4 MLA खरीदने की हुई कोशिश
AajTak
तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस ने बुधवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर एक फार्म हाउस पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों युवक मुनूगोडे उपचुनाव के मद्देनजर नकदी, चेक और कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. TRS ने मामले में बीजेपी पर 4 विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.