
तेलंगाना: टीआरएस के 4 विधायकों को 100 करोड़ में खरीदने की कोशिश नाकाम, जानें किस पर लगा आरोप
Zee News
टीआरएस के चार विधायकों को कथित तौर पर दलबदल करने के मकसद से नकदी, पद और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही थी. ये विधायक हैं जी बलाराजू, बी हर्षवर्धन रेड्डी, आर के राव और रोहित रेड्डी. साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा कि यह सौदा 100 करोड़ रुपये का हो सकता है.
हैदराबाद: सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के चार विधायकों को पार्टी छोड़ने के मकसद से कथित तौर पर लुभाने की कोशिश की गई है. इस आरोप में तेलंगाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीआरएस के चार विधायकों, जी बलाराजू, बी हर्षवर्धन रेड्डी, आर के राव और रोहित रेड्डी को कथित तौर पर दलबदल करने के मकसद से नकदी, पद और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही थी.
कौन हैं आरोपी हिरासत में लिए गए लोगों में दिल्ली के रामचंद्र भारती उर्फ एस. सतीश शर्मा और तिरुपति के सिम्हायजुलू हैं, दोनों को मंदिर के पुजारी बताया जाता है और हैदराबाद के एक व्यापारी नंद कुमार को केंद्रीय मंत्री का करीबी बताया जाता है.