
तेरहवीं में शामिल होने गए मंत्री बाल-बाल बचे, कहा- भगवान का शुक्रिया
Zee News
Kaimur Samachar: मंत्री जमां खान अपने समर्थकों के साथ कैमूर जिले के चैनपुर से अधौरा गांव में जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी बीसवां जंगल के रास्ते में पहुंची तो वहां आग की लपटे उठ रही थी.
Kaimur: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमां खां के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, बुधवार को मंत्री अपने काफिले के साथ एक तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान जंगल में लगी आग के बीच वो फंस गए, इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए उनका काफिला घने जंगलों के भीतर घुस गया, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. जानकारी के अनुसार, मंत्री जमां खान अपने समर्थकों के साथ कैमूर जिले के चैनपुर से अधौरा गांव में जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी बीसवां जंगल के रास्ते में पहुंची तो वहां आग की लपटे उठ रही थी. हालांकि, दूर से देखने पर आग की लपटे ज्यादा भीषण नहीं लगी. इसलिए उनका काफिला आगे बढ़ता गया, लेकिन तेज हवा की वजह से देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई.More Related News