
तेजस विमान में लगेंगी घातक हैमर मिसाइलें, हथौड़े की तरह करती हैं टारगेट को तबाह
Zee News
ये मिसाइलें 70 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम हैं. यानी यह कम रेंज वाली लेकिन सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल है.
नई दिल्ली: एक और घातक हथियार लैस होने से भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई हैं. रक्षा सौदे के तहत फ्रांस ने भारत को हैमर मिलाइलें दी हैं. ये मिसाइल तेजस फाइटर जेट और राफेल युद्धक विमानों में लगेंगी.
70 किलोमीटर दूर से हमला ये मिसाइलें 70 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम हैं. यानी यह कम रेंज वाली लेकिन सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल है. इससे बालाकोट जैसे मिशन को आसानी से पूरा किया जा सकेगा. वायुसेना ने यह तो नहीं बताया कि कितनी मिसाइलें आई हैं, लेकिन वायुसेना के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कुछ सौ मिसाइलें भारत पहुंची हैं.
More Related News