
तेजस्वी यादव के दावे पर JDU का हमला, कहा-39 सीटें मिली तो पूरा बिहार लूट लेंगे
Zee News
तेजस्वी ने लिखा, '2024 में अगर हमारा गठबंधन बिहार की 40 में से 39 सीटें जीतता है तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे, स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे.'
Patna: विशेष दर्जे का राग जेडीयू ने भले ही छोड़ दिया हो लेकिन आरजेडी ने विशेष दर्जे को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) को अगर 40 में 39 सीटें आती हैं तो जो भी देश के प्रधानमंत्री होंगे वो बिहार आकर विशेष दर्जा देंगे. तेजस्वी के दावे पर बिहार की सियासत गर्म हो गयी है.
'39 सीटें मिलने पर लुट जाएगा बिहार' बीजेपी ने तेजस्वी को पहले परिवार से बाहर दूसरों को हक देने की सलाह दी है. वहीं, जेडीयू ने चुटकी ली है कि जब 23 सीटें आरजेडी को थीं तो कई घोटाले हो गए जब 39 सीटें मिल जाएंगी तब तो बिहार लुट जाएगा विशेष दर्जा तो दूर की बात है.