
तेजस्वी पर माधव आनंद का पलटवार, कहा-लवकुश की जोड़ी बनी तो 2025 में भी नहीं बन पाएंगे CM
Zee News
Bihar Politics: माधव आनंद ने कहा, 'RLSP पूरी तरह एकजुट है. ये तेजस्वी यादव की हताशा को दर्शाता है. तेजस्वी जानते है कि वह 2020 के चुनाव में सरकार नहीं बना पाए हैं.
Patna: आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद (Madhav Anand) ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है. माधव आनंद ने कहा, 'RLSP पूरी तरह एकजुट है. ये तेजस्वी यादव की हताशा को दर्शाता है. तेजस्वी जानते है कि वह 2020 के चुनाव में सरकार नहीं बना पाए हैं. अगर बिहार में लव-कुश की जोड़ी बन गई तो 2025 में भी वह सीएम नहीं बन पाएंगे. तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को संभालने का काम कीजिए.' रालोसपा के संस्थापकों, प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी को निष्कासित कर पार्टी का आज राजद में विलय कर दिया। प्रदेश की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव है। उपेंद्र कुशवाहा जी अब अकेले रह गये है। उनकी पार्टी अब राजद का हिस्सा बन चुकी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'रालोसपा के संस्थापकों, प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी को निष्कासित कर पार्टी का आज राजद में विलय कर दिया. प्रदेश की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव है. उपेंद्र कुशवाहा जी अब अकेले रह गये है. उनकी पार्टी अब राजद का हिस्सा बन चुकी है.'More Related News