
तुर्की में बाढ़ ने मचाई तबाही, करीब 50 लोगों की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी
Zee News
तुर्की (Turkey) के में आई बाढ़ से कम से कम 51 लोगों की मौत (Death) हो गई है और लापता लोगों की तलाश जारी हैं.
इस्तांबुल: तुर्की के साहिली इलाकों में जबरदस्त बाढ़ और लैंडस्लाइड में मरने वालों की तादाद बढ़कर 51 हो गई है. मुल्क की इमरजेंसी एंड डिजास्टर एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के लापता होने के दावों का खंडन किया है. काला सागर के बार्टिन, कस्तामोनु और सिनोप जैसे सूबों में बुधवार को बाढ़ में कई मकान तबाह हो गए और कम से कम पांच पुलों को नुकसान पहुंचा. बाढ़ में कई कारें बह गईं और कई सड़कों से राब्ता टूट गया. तुर्की की आपदा एजेंसी एएफएडी ने बताया कि कस्तामोनु में 43 लोगों की मौत हुई है, सिनोप में सात लोग मारे गए हैं जबकि बार्टिन में एक व्यक्ति की बाढ़ से जान गई है.More Related News