
तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब कौन होगा उत्तराखंड का सीएम?
Zee News
तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इंतजार ये रहेगा कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए किसके नाम पर मुहर लगती है.
नई दिल्ली: उत्तराखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है. क्योंकि तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वो देहरादून आए और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा. तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे के बाद केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें, रावत ने 10 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. यानी 115 दिन मुख्यमंत्री पद पर रहे. ये सियासी फेरबदल उत्तराखंड की सरकार में संकट के समान है.More Related News