तीन तलाक...हलाला और फिर दोनों भाई मिलकर करने लगे महिला का यौन शोषण, तंग आकर पीड़िता ने दर्ज कराया गैंगरेप का केस
AajTak
सलमान ने गुस्से में पत्नी को तीन तलाक दे दिया. फिर पत्नी को वापस पाने के लिए हलाला के नाम पर उसकी शादी अपने छोटे भाई से कराई. इसके बाद दोनों भाई मिलकर महिला का यौन शोषण करने लगे. अब खुद के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पीड़िता ने आवाज उठाई है. केस दर्ज कराया है.
उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के बाद गैंगरेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पहले तो पति ने मुझे तीन तलाक दिया और फिर हलाला के नाम पर अपने ही भाई के साथ मेरी शादी कराई. उसके भाई ने मेरे साथ रेप किया. जब में वापस अपने ससुराल गई तो पति और उसका भाई मिलकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे. शरीयत के नाम पर मेरा यौन शोषण किया जा रहा है.
दरअसल, शाहजहांपुर के चौक कोतवाली इलाके की रहने वाली महिला शरीयत के नाम पर यौन का शिकार हुई है. उसकी शादी साल 2017 में बरेली के फरीदपुर के रहने वाले सलमान से हुई थी.
देखें वीडियो...
महिला ने बताया, ''शादी के बाद पति मेरे साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. विरोध करने पर बहुत बुरी तरह मारता-पीटता था. पति ने कई बार विरोध करने पर मुझे गर्म पानी से भी जलाया. करीब साल भर पहले गुस्से में आकर पति सलमान ने मुझे तीन तलाक दे दिया. बात मौलवी को तक पहुंची तो उसने तीन तलाक को सही ठहराया.''
फिर शुरू हुआ यौन शोषण
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.