
तिहाड़ जेल में कैद सुशील कुमार ने देखा रवि दहिया का मुकाबला, हार पर आंखों से छलके आंसू
Zee News
छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के बेहतरीन दांव पेच सीखे थे.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) ने सिल्वर जीत एक तारीख रकाम की है. रवि कुमार दहिया की इस कामयाबी पर आज उन्हें पूरा मुल्क दाद दे रहा है. वज़ीरे आज़म से लेकर सद्रे हिंद तक तारीफ कर रहे हैं. वहीं, पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) की इस तारीखी पल को देख कर फिलहाल जेल में बंद और मुल्क के लिए मेडल जीत चुके सुशील कुमार के भी आंसू छलक उठे. याद रहे कि सुशील कुमार सागर धनखड़ कत्ल केस में मुल्जिम हैं औरऔर वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. बाताया जा रहा है कि ओलिंपिक में कुश्ती के 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में जब रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) को हार मिली तो ये देख कर जेल में बंद सुशील कुमा काफी जज़बाती हो गए और दुखी नज़र आने लगे.More Related News