
तालिबान ने सरकार गठन के ऐलान को फिर टाला, बताई ये वजह
Zee News
उम्मीद की जा रही थी कि तालिबान शनिवार को काबुल में नई सरकार के गठन का ऐलान करेगा, जिसका की कियादत संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर सकते हैं.
काबुल: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक नई सरकार के गठन (Taliban Government Formation) को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया है. चरमपंथी संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उम्मीद की जा रही थी कि तालिबान शनिवार को काबुल में नई सरकार के गठन का ऐलान करेगा, जिसका की कियादत संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर सकते हैं. तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर काबिज होने के बाद दूसरी बार, काबुल में नई सरकार के गठन के ऐलान को मुल्तवी किया है. मुजाहिद ने कहा, 'नई हुकूमत और कैबिनेट सदस्यों के बारे में ऐलान अब अगले हफ्ता की जाएगी,'More Related News