
तालिबान ने भारत से की हवाई सेवाएं शुरू करने की अपील, DGCA को लिखा पत्र
Zee News
अफगानिस्तान के एक्टिंग एविएशन मिनिस्टर हमीदुल्लाह अखुंदजादा ने लिखा है कि दोनों मुल्कों के बीच इस लिसलिले में कई मओयू हैं, जिन पर काम जारी रहना चाहिए.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की हुकूमत पर काबिज तालिबान ने पहली बार भारत से ऑफिशियल तौर पर बात का आग़ाज़ करते हुए दोनों मुल्कों के दरमियान उड़ान सर्विस फिर से शुरू करने की गुज़ारिश की है. दोनों मुल्कों के दरमियान हुए एमओयू का हवाला देते हुए तालिबान ने कहा कि आम व रफ्त के लिए उड़ान सर्विस शुरू किया जाना बहुत ज़रूरी है.
तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी आपसे अपील करती है कि जल्दी ही दोनों मुल्कों के बीच कमर्शल फ्लाइट्स को चालू किया जाए. याद रहे कि ये पहला मौका है जब ऑफिशियल तौर पर तालिबान भारतीय हुकूमत के सामने कोई मांग रखी है.
More Related News