
तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले को बताया ग़ैर-क़ानूनी, वार्निंग देते हुए कही ये बात
Zee News
काबुल हवाई अड्डे पर धमाकों में 169 अफगानों और 13 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रविवार को ड्रोन से दूसरी बार हमला किया.
काबुल: काबुल में कथित तौर पर IS के आत्मघाती हमलावर पर अमेरिका के ड्रोन हमले पर तालिबान ने सख्त टिप्पणी की है और इसे ग़ैर-क़ानूनी बताया है. तालिबान ने अमेरिका की निंदा करते हुए कहा कि उसने आदेश देने से पहले हमें खबर नहीं दी थी. तालिबान के तरजुमान ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने ये हमला तालिबान को सूचित किए बग़ैर किया था और विदेशी धरती पर अमेरिकी कार्रवाई गैरकानूनी है.More Related News