
तालिबान को पहली बार CDS बिपिन रावत की ललकार! कहा- खतरे से निपटने के लिए प्लान तैयार
Zee News
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने पहली बार तालिबान (Taliban) को लेकर बड़ा बयान दिया है और उसे चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनौतियों से निपटने के लिए कंटिंजेंसी-प्लान तैयार है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) भले ही खुद के बदलने का दावा कर रहा है, लेकिन लगातार उसकी क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने पहली बार तालिबान को लेकर बड़ा बयान दिया है और उसे चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि तालिबान बदला नहीं है. ये वही बीस साल पुराना तालिबान है. इसके साथ ही जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने तालिबान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) से अगर किसी भी तरह का संभावित आतंकवादी खतरा (Terrorist Threat) भारत की तरफ आता है, तो हिंदुस्तान की सेना (Indian Army) उस खतरे पर दुश्मन को करारा जवाब देगी.More Related News