
तालिबान का ज़ालिम चेहरा, 4 लोगों को बीच चौराहे क्रेन से लटकाया, देखें वीडियो
Zee News
चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले वजीर अहमद सिद्दिकी ने बताया कि चौराहे पर चार शव लाये गए, जिनमें तीन शव प्रदर्शित करने के लिए शहर के अन्य चौराहों पर ले जाये गये।
Kabul: अफगानिस्तान के हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर तालिबान ने एक शव क्रेन से लटका दिया। एक चश्मदीद ने शनिवार को यह जानकारी दी है। इस तरह की हरकत तालिबान के अतीत के तौर तरीके की वापसी का संकेत देता है। Atrocity is back. Taliban have hanged four individuals in Herat city in the west of Afghanistan after they were accused of kidnapping a businessman.
चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले वजीर अहमद सिद्दिकी ने बताया कि चौराहे पर चार शव लाये गए, जिनमें तीन शव प्रदर्शित करने के लिए शहर के अन्य चौराहों पर ले जाये गये। उन्होने बताया कि तालिबान ने चौराहे पर ऐलान किया कि इन चारों को अपहरण के जुर्म में पकड़ा गया और इन्हे गोली मार दी गई।