
"तालिबान और अशरफ गनी के बीच पहले से था समझौता, इतने करोड़ डॉलर लेकर भागे"
Zee News
अगबर ने यूरेशियानेट के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "अशरफ गनी ने अफगानिस्तान को तालिबान को सौंप दिया. हमारे पास 350,000 से ज्यादा सुसज्जित सैनिक, अनुभवी सैन्यकर्मी थे, और वे तालिबान से नहीं लड़े थे.
नई दिल्ली: राजधानी काबुल पर तालिबन के कब्जे के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़ कर भाग गए. साथ ही कहा जा रहा है कि अपने साथ भारी भरकम रकम लेकर देश से भागे हैं. इसको लेकर ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अगबर ने दावा किया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी जब अफगानिस्तान से भागे थे, तो वह अपने साथ 16.9 करोड़ डॉलर ले गए थे. उन्होंने कहा कि गनी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अफगान राष्ट्र की संपत्ति को बहाल किया जाना चाहिए. बुधवार को दुशांबे में एक प्रेस कांफ्रेंस में अगबर ने गनी के भागने को राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात कहा और दावा किया कि उन्होंने अपने साथ 169 मिलियन डॉलर ले लिए थे.More Related News