
तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने के लिए देवबंद में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, तैनात होंगे 15 से ज्यादा तेज तर्रार अफसर
Zee News
मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तालीबान की बर्बरता के बची यूपी की खबर भी सुनिए. योगीजी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का ऐलान कर दिया है. जल्द ही यहां पर 2 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कमांडो सेंटर बनने जा रही है. मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तालीबान की बर्बरता के बची यूपी की खबर भी सुनिए. योगीजी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है. प्रदेशभर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी'. तालीबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए,योगीजी ने तत्काल प्रभाव से ‘देवबंद’ में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है,युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है,प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी। — Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani)More Related News