!['ताउ-ते' के बाद 'यास' ने दिखाई ताकत, लेकिन दोनों के असर में अंतर क्यों?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832881-yaas.jpg)
'ताउ-ते' के बाद 'यास' ने दिखाई ताकत, लेकिन दोनों के असर में अंतर क्यों?
Zee News
ताकत के मामले में इन दोनों तूफान में ज्यादा अंतर नहीं था. जितना शक्तिशाली ताउ-ते तूफान था, लगभग उतना ही ताकतवर यास तूफान है. लेकिन इसके बावजूद ताउ-ते तूफान में ज्यादा लोगों की जान गई और आर्थिक नुकसान भी काफी हुआ.
नई दिल्ली: पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भारत में आया 'यास' नाम का तूफान तांडव मचा रहा है. बुधवार सुबह ये तूफान ओडिशा के बालासोर के तटीय इलाकों से टकराया और इस दौरान आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, बिहार और झारखंड में इसका जबरदस्त प्रभाव दिखाई दिया. भारत में पिछले 10 दिन में आया ये दूसरा तूफान है. इससे पहले ताउ-ते तूफान ने पश्चिमी भारत के राज्यों में भारी नुकसान किया था और इस दौरान 104 लोग इसमें मारे गए थे. लेकिन 'यास' तूफान के दौरान ऐसा नहीं हुआ. ताकत के मामले में इन दोनों तूफान में ज्यादा अंतर नहीं था. जितना शक्तिशाली ताउ-ते तूफान था, लगभग उतना ही ताकतवर यास तूफान है. लेकिन इसके बावजूद ताउ-ते तूफान में ज्यादा लोगों की जान गई और आर्थिक नुकसान भी काफी हुआ. टेक कंपनी R.M.S.I का अनुमान है कि इस तूफान से केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दमन दीव को 15 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जबकि 104 लोगों की मौत भी हुई. वहीं यास तूफान में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.