
तरक्की की राह में फिर फिसिड्डी साबित हुआ बिहार, नीति आयोग के एसडीजी रैंकिंग में जाने कौन-सा राज्य है टॉप पर
Zee News
केंद्र शासित प्रदेशों में 79 अंक के साथ चंड़ीगढ़ को टॉप रैंक मिला, जिसके बाद 68 अंक के साथ दिल्ली का दूसरा स्थान रहा
नई दिल्लीः नीतीश सरकार की कयादत में कभी तरक्की की नई इबारत लिखने और मुल्क में एक मिसाल पेश करने वाला सूबा बिहार विकास की राह में फिर पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2020-21 में केरल ने जहां अपना टाॅप रैंक बरकरार रखा है, वहीं बिहार फिर फिसिड्डी राज्य साबित हुआ है. इस साल के भारत सूचकांक में बिहार, झारखंड और असम सबसे खराब मुजाहिरा करने वाले राज्य हैं। नीति आयोग के नायब सदर राजीव कुमार ने जुमेरात को भारत एसडीजी रैंकिंग का तीसरा एडिशन जारी किया है. ये हैं तरक्की की राह में सरपट भागने वाले राज्य एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल ने 75 नम्बरों के साथ नंबर वन राज्य के तौर पर अपनी जगह बरकरार रखा है जबकि 74 नंबरों के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को दूसरा मुकाम हासिल हुआ है। केंद्र शासित प्रदेशों में 79 अंक के साथ चंड़ीगढ़ को टॉप रैंक मिला, जबकि 68 नंबर के साथ दिल्ली का दूसरा मुकाम रहा।More Related News