
तंत्र-मंत्र छुड़ाने बेतवा नदी में नहाने उतरी थी महिला, आरोप- पति ने की डुबोकर मारने की कोशिश
Zee News
महिला ने लोगों को बताया कि पति घर में भी मारा-पीटी करता है. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी इस मामले में मेरी मदद नहीं कर रही है. पुलिस पैसे खाकर मेरे पति की साइड लेती है. आज मेरे पति ने मुझे नदी में डुबोकर मारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामिणों ने मुझे बचा लिया.
विदिशा: विदिशा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने पत्नी को डुबोकर मारने की कोशिश की. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. घर में धारदार हथियार लेकर डराता है. उसने बताया कि रविवार हम बेतवा नदी में नहाने आए तो पति ने मुझे नदी में डुबोने की कोशिश की. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी मेरी नहीं सुन रही है. मेरा पति पुलिस को पैसे देकर उनका मुह बंद करवा देता है. महिला ने बताया कि पति आए दिन धारदार हथियार से मार डालने का प्रयास करता था. महिला ने बताया कि सोचा कि यह मामला तंत्र मंत्र विद्या का है. पति के ऊपर हुए काले जादू को दूर करने के लिए हम नदी में नहाने आए थे. मैंने सुना है कि बेतवा नदी में नहाने से काला जादू दूर होता है. दोनों बेतवा नदी पर नहाने आए थे. नहाकर घाट चढ़ रहे थे, तभी पति हाथ पकड़ कर खींच लिया और नदी में डुबोने की कोशिश की. महिला चीखी-चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.More Related News