![ढाका के तेवर पड़े ढीले, बांग्लादेश विदेश मंत्रालय का 'तलब' शब्द से तौबा, कहा- भारतीय उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाकात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/12/3589863-ind-ban.png?im=FitAndFill=(600,315))
ढाका के तेवर पड़े ढीले, बांग्लादेश विदेश मंत्रालय का 'तलब' शब्द से तौबा, कहा- भारतीय उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाकात
Zee News
बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से 'गहरी चिंता' जताई. सरकारी समाचार एजेंसी 'BSS' ने पहले अपनी खबर में बताया था कि वर्मा को विदेश मंत्रालय ने सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए 'तलब' किया था.
नई दिल्लीः बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से 'गहरी चिंता' जताई. सरकारी समाचार एजेंसी 'BSS' ने पहले अपनी खबर में बताया था कि वर्मा को विदेश मंत्रालय ने सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए 'तलब' किया था.
More Related News