
ढाई-ढाई साल सीएम फॉर्मूले पर बोले मरकाम, CM आते-जाते रहते हैं, न सिंहदेव के साथ न बघेल के
Zee News
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का एक बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश में ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर चली रही उठा-पटक की स्थिति को देखते हुए कहा कि न वह टीएस सिंहदेव के साथ और न ही भूपेश बघेल के. मरकार ने कहा कि वह संगठन के मुखिया हैं. पालक की भूमिका हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का एक बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश में ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर चली रही उठा-पटक की स्थिति को देखते हुए कहा कि न वह टीएस सिंहदेव के साथ और न ही भूपेश बघेल के. मरकार ने कहा कि वह संगठन के मुखिया हैं. पालक की भूमिका हैं. चुनाव आते-जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री भी आते-जाते रहते हैं. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के बस्तर आने पर मरकाम ने कहा कि तैयारी पूरी है. राहुल गांधी से समय मिलने की देरी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी जल्दी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. उनका बस्तर और सरगुजा संभाग में दौरे का कार्यक्रम है. हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. समय मिलने की देरी है.