
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले 6 जांबाज जवानों के परिवार को दिए जाएंगे एक-एक करोड़ रुपये, Delhi Govermnet ने लिया निर्णय
Zee News
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले 6 जांबाज जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इससे परिवारों को थोड़ी मदद मिलेगी.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली के 6 जांबाजों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. दिल्ली निवासी इन जवानों के परिवार को सम्मान राशि देने का निर्णय मंत्रियों की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में राजस्व विभाग ने सम्मान राशि देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निर्देश पर मंजूरी दे दी गई. जिन जाबांजों के परिवारों को यह सम्मान राशि दी जाएगी, उसमें 2 जवान दिल्ली पुलिस में तैनात थे और 3 एयरफोर्स में थे, जबकि 1 जवान सिविल डिफेंस में तैनात था. सरकार के इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जिन जाबांजों ने ड्यूटी के दौरान (Duty Hours) अपनी जान गंवाई उसकी भरपाई नहीं हो सकती लेकिन, सरकार की तरफ से दी जाने वाली सम्मान राशि (Samman Rashi) से परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी. दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में निवास करने वाले सभी अर्धसैनिक, सेना, पुलिस और सिविल डिफेंस के परिवार के साथ खड़ी है.More Related News