
'डोकलाम प्रकरण और गलवान झड़प में सशस्त्र बलों की भूमिका ने बढ़ाया भारत का कद'
Zee News
एक कार्यक्रम में सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने कहा, 'वह समय अब अधिक दूर नहीं है, जब हमें भी दुनिया की महाशक्तियों में गिना जाएगा.'
नई दिल्लीः भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने रविवार को डोकलाम प्रकरण और गलवान घाटी संघर्ष का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डोकलाम प्रकरण और गलवान घाटी संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निभाई गई भूमिका ने न केवल देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया, बल्कि इससे वैश्विक स्तर पर भारत का कद ऊंचा हुआ है.
1965 और 1971 के युद्ध को किया याद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने भारतीय सशस्त्र बलों के मूल चरित्र पर विस्तार से बात की और 1965 के युद्ध, 1971 के युद्ध और कारगिल संघर्ष के दौरान सुरक्षाबलों के प्रमुख योगदान पर प्रकाश डाला.
More Related News