
डॉ. शरणकुमार लिंबाले के मराठी उपन्यास सनातन को 2020 का सरस्वती सम्मान
Zee News
डॉ. शरणकुमार लिंबाले का जन्म एक जून, 1956 जिला सोलापुर के हन्नूर गांव में हुआ.डॉ. शरणकुमार लिंबाले विख्यात एवं विशिष्ट मराठी उपन्यासकार हैं.
नई दिल्लीः डॉ. शरणकुमार लिंबाले (Dr Sharankumar Limbale) को साल 2020 के सरस्वती सम्मान (Saraswati Samman 2020) के लिए चुना गया है. मंगलवार को 30वें सरस्वती सम्मान की घोषणा की गई जो कि लिंबाले की मराठी कृति उपन्यास सनातन को दिया जाएगा. लिंबाले विख्यात एवं विशिष्ट मराठी उपन्यासकार हैं. पुरस्कार में 15 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका दी जाएगी. लेखक ने जताई खुशी सरस्वती सम्मान देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार माना जाता है. डॉक्टर लिंबाले की यह पुस्तक 2018 में प्रकाशित हुई थी, जिसे दलित संघर्ष का महत्वपूर्ण सामाजिक और ऐतिहासिक दस्तावेज माना गया है. पुरस्कार मिलने पर डॉ. लिंबाले ने अपनी प्रतिक्रिया दी और खुशी जताई.More Related News