
डॉक्टर के फीस माफ करने पर अफगान राजदूत ने शेयर किया तजरूबा, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
Zee News
मामुन्दजई कुछ दिन पहले एक डॉक्टर के पास इलाज करवाने गए थे. डॉक्टर को जब यह पता चला कि मरीज भारत में अफगानिस्तान के सफीर हैं तो उन्होंने फीस नहीं ली.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत में अफगानिस्तान के सफीर फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) का एक भारतीय डॉक्टर के साथ खुशगवार तजरूबा भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की 'खुश्बू की महक' है. वज़ीरे आज़म मोदी ये बात मामुन्दजई के हिन्दी में किए गए एक ट्वीट के जवाब में कही जिसमें मामुन्दजई ने अपने तजरूबे शेयर करते हुए भारत और भारतीयों की तारीफ की थी. कुछ दिन पहले मैं इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गया था। यह जानने पर कि मैं भारत में अफ़ग़ान राजदूत हूँ, डॉक्टर ने मेरे इलाज के लिए कोई भी भुगतान स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब मैंने कारण पूछा तो मुझे बताया गया कि मैं अफगानिस्तान के लिए बहुत कम कर सकता हूं और यानी 1/2 आप के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए, वो भी अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। मेरे भारत के एक डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है। अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, आप उन्हें हमेशा नहीं देखते, लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा मौजूद रहते हैं। भारतीयों और अफगानों के संबंधों की कहानी। दरअसल, मामुन्दजई कुछ दिन पहले एक डॉक्टर के पास इलाज करवाने गए थे. डॉक्टर को जब यह पता चला कि मरीज भारत में अफगानिस्तान के सफीर हैं तो उन्होंने फीस नहीं ली. — Farid Mamundzay फरीद मामुन्दजई فرید ماموندزی (@FMamundzay) — Narendra Modi (@narendramodi) समय देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद। यह इस पुरानी और गहरी दोस्ती का एक और उदाहरण है।More Related News