
डेढ़ साल बाद इस नेता ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
Zee News
विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर सियासी घमासान हुआ. दोनों दलों के नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा.
भोपालः विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत देखने को मिल रही है. इस बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले आदिवासी नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बड़ा बयान दिया. बिसाहूलाल ने डेढ़ साल बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई. दरअसल, शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री और अनूपपुर से बीजेपी विधायक बिसाहूलाल सिंह मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग से आने वाले सीनियर नेता माने जाते हैं. डेढ़ साल पहले जब कमलनाथ सरकार गिरी थी उस वक्त बिसाहूलाल सिंह भी विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाद में वह बीजेपी की तरफ से उपचुनाव जीतकर दौबारा विधायक बने.More Related News