
डेडलाइन से 20 घंटे पहले ही Afghanistan से निकल भागा अमेरिका, जानें USA की विदाई की पूरी कहानी
Zee News
अमेरिका डेडलाइन से करीब 20 घंटे पहले ही अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़कर भाग गया. इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम भारी हथियार तालिबान के हाथ लग गए हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका सोमवार आधी रात को अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़कर भाग गया. इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर भी पूरी तरह से तालिबान (Taliban) का कब्ज़ा हो गया और दुनिया आतंकवाद के नए युग में प्रवेश कर गई. यानी अब तालिबान 2.O के नाम पर दुनिया को जेहाद 2.O देखना पड़ेगा. तालिबानियों के पास इस समय अमेरिका के सवा 6 लाख करोड़ रुपये के हथियार हैं. ये रकम भारत के रक्षा बजट से लगभग दोगुनी है . इनमें 75 हज़ार गाड़ियां, 200 से ज्यादा हवाई जहाज़, helicopters, 6 लाख से ज्यादा आधुनिक बंदूकें और राइफल्स हैं. तालिबान के पास इस जितने Black Hawk helicopters हैं. उतने दुनिया के 85 प्रतिशत देशों के पास भी नहीं हैं.More Related News