
डेडलाइन खत्म होने से पहले Facebook ने मानी हार, कहा- फॉलो करेंगे नए IT कानून
Zee News
हुकूमते हिंद ने समाचार साइटों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नए आईटी नियमों का ऐलान 25 फरवरी को ही कर दिया था.
नई दिल्ली: हुकूमत की तरफ से दिए गए नए डिजिटल नियमों की डेडलाइन खत्म होने से पहले Facebook ने अपना बयान जारी करके नए IT नियमों को फॉलो करने की बात कही है. फेसबुक ने कहा है कि वह कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए हुकूमत के नए नियमों पर अमल करना चाहता है. फेसबुक ने ये भी इशारा दिया है कि उसका उन मामलों पर हुकूमत से बातचीत जारी रहेगी जिन पर फिलहाल ज्यादा बातचीत की ज़रूरत है. फेसबुक के एक तर्जुमान ने बयान जारी करके कहा है, 'हमरा मकसद आईटी के नए नियमों पर अमल करना है और कुछ मामलात पर हुकूमत से बातचीत करने की जरूरत है.' फेसबुक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'नए आईटी के नियमों के मुताबिक, हम सिस्टम को सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं. लोग हमारे प्लेटफॉर्म पर खुद को आज़ाद और महफूज़ तसव्वर करे, ये हमारी जिम्मेदारी है.'More Related News