
'डेंगू से जंग-जनता के संग': CM शिवराज ने जोबट से शुरू किया अभियान, कलेक्टर-विधायक उतरे सड़कों पर
Zee News
कलेक्टर उमा महेश्वरी और विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने गलियों में फॉगिंग मशीन चलाई. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोकथाम संबंधी आवश्यक निर्देश दिए.
भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज अलीराजपुर जिले के जोबट में थे. यहां उन्होंने सुबह 11.30 बजे 'डेंगू से जंग-जनता के संग' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत हर शहर और गांव में लार्वा नष्ट करने का कार्य शुरू हुआ. घरों में वाटर टैंक और आसपास के गड्ढों में जमा हुए पानी को फेंककर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.
फॉगिंग की शुरुआत की गई लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास विभाग के निकाय जैसे नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम और चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलकर डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिए आवश्यक काम करेंगे. बताया गया है कि आवश्यक स्थानों पर फॉगिंग भी की जाएगी. अनावश्यक जल भराव पाए जाने पर लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.