
डुप्लिकेट नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली वायरल, तापसी पन्नू और फराह खान की शान में पढ़े ये शेर
Zee News
डुप्लिकेट नुसरत फतेह अली खान के इस वीडियो को दिग्गज फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
मुंबई: हालिया दिनों मशहूर कव्वाल और गायक नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) के लुक में एक इंडियन कॉमेडियन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायल हो रहा है, जिसमें वह नुसरत फतेह अली खान की नकल की कोशिश कर रह हैं. इस कॉमेडियन ने जो लुक एख्तियार की है, ये देख कर उस कॉमेडियन पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. गौर करने पर समझ में आता है कि ये कोई और नहीं बल्कि फेमस कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosale) हैं.
कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) वाला लुक काफी तेजी से वायरल हो है. उनका ये नया कैरेक्टर खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बताया जा रहा है कि संकेत भोसले का ये वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दौरान का है. वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) फिल्म निर्देशक फराह खान (Farah Khan) भी नज़र आ रही हैं.